अनुबंधी की परिभाषा क्या है अनुबंधी किसे कहते हैं | adjunct, adjunctival definition in hindi ?
प्रश्न : अनुबंधी को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : अनुबंधी (adjunct, adjunctival) की परिभाषा निम्नलिखित है –
वह शब्द जो वाक्य में वैकल्पिक अथवा गौण तत्व के रूप में आए। इसके न होने पर भी वाक्य की व्याकरणिकता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता । जैसे –
1. गोपाल कल घर गया था।
2. गोपाल घर गया था।
एक्स-रेस्किा सिद्धांत के अनुसार पदबंध कोटि के शीर्ष, पूरक और विशेषक के साथ-साथ यह भी एक मुख्य घटक है ।
question : define the term adjunct, adjunctival in hindi ?
answer : ऊपर अनुबंधी की अर्थात adjunct, adjunctival in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply