अपकेंद्र बल की परिभाषा क्या है ? अपकेंद्र बल किसे कहते हैं | centrifugal force in hindi definition and meaning ?
प्रश्न : अपकेंद्र बल को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : अपकेंद्र बल (centrifugal force) की परिभाषा निम्नलिखित है –
“वह बल जो किसी वक्र पथ पर चलने वाले किसी कण द्वारा उसकी गति को प्रतिबंधित करने वाले बल पर लगाई हुई प्रतिक्रिया के रूप में अनुभव होता है | इसकी दिशा बिंदु पर वक्र की वक्रता त्रिज्या के बाहर की तरफ की दिशा है |” को अपकेंद्र बल कहा जाता है |
question : what is centrifugal force in hindi ?
answer : अपकेंद्र बल की परिभाषा देखें |
Leave a Reply