अपादान कारक की परिभाषा क्या है ablative case in hindi definition | अपादान कारक किसे कहते हैं |
प्रश्न : अपादान कारक को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : (ablative case) या अपादान कारक का अर्थ या परिभाषा निम्नलिखित है –
एक वस्तु का दूसरे से पृथक होने का भाव प्रकट करने वाला कारक। जैसे – ‘पेड़ से पत्ता गिराय ‘गंगा हिमालय से निकलती है‘। हिंदी में यह कारक ‘से‘ विभक्ति द्वारा व्यक्त होता है। अर्थ की दृष्टि से पार्थक्य मानसिक और भौतिक दोनों प्रकार का हो सकता है। जैसे – 1. ‘पेड़ से पत्ता गिरा‘ (भौतिक) 2. ‘अशोक उन लोगों से घृणा करने लगा‘ (मानसिक)। जिस संज्ञा से पार्थक्य हो, उसका कारक अपादान होता है।
question : define ablative case in hindi ?
answer : meaning and definition of ablative case (अपादान कारक) ऊपर दिया गया है |
Leave a Reply