अपूर्ण पक्ष की परिभाषा क्या है imperative aspect in hindi definition meaning अपूर्ण पक्ष किसे कहते हैं ?
प्रश्न : अपूर्ण पक्ष को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में अपूर्ण पक्ष (imperative aspect) की परिभाषा निम्नलिखित है –
पक्ष का वह प्रकार जिससे कार्य-व्यापार की किसी अपूर्ण व्यवस्था का बोध होता है। इसमें कार्य-व्यापार की आंतरिक संरचना और आंतरिक काल-क्षेत्र के किसी पक्ष पर ध्यान रहता है। यह मुख्यतः दो रूपों में प्रकट होता है – नित्य और सातत्यय जैसे-
सूरज पूर्व से निकलता है । (नित्य)
मोहन खेल रहा है। (सातत्य)
अपूर्ण पक्ष का विरोध पूर्ण पक्ष से हैय जिसमें कार्य-व्यापार की पूर्ण अवस्था का बोध होता है।
question : what is imperative aspect in hindi define the term ?
answer : imperative aspect की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात अपूर्ण पक्ष की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply