उच्चतर कोटि की परिभाषा क्या है higher category in hindi definition meaning उच्चतर कोटि किसे कहते हैं ?
प्रश्न : उच्चतर कोटि को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में उच्चतर कोटि (higher category) की परिभाषा निम्नलिखित है –
प्रजनक व्याकरण के वृक्ष-आरेख में अपेक्षाकृत उच्चतर स्थिति में निरूपित कोटि । व्युत्पत्ति के वृक्ष-आरेख प्रतिरूपण में पहली बार घटित कोटि अपने दूसरे घटित रूप से उच्चतर स्तर पर दिखलाई जाती है । जैसे – ‘राम, जिसने नीली कमीज पहनी है, दौड़ रहा है‘ वाक्य का नीचे दिया गया आंशिक वृक्ष-आरेख देखें –
उपर्युक्त वाक्य में दौड़ रहा है उच्चतर क्रिया है और राम दौड़ रहा है उच्चतर उपवाक्य या वाक्य है । इसे ‘आधात्री कोटि‘ और इससे निम्नतर कोटि को ‘आधायित‘ कहते हैं।
question : what is higher category in hindi define the term ?
answer : higher category की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात उच्चतर कोटि की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply