उपवाक्य-भित्ति की परिभाषा क्या है उपवाक्य-भित्ति किसे कहते हैं | clause wall definition in hindi ?
प्रश्न : उपवाक्य-भित्ति को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : उपवाक्य-भित्ति (clause wall) की परिभाषा निम्नलिखित है –
आश्रयता व्याकरण में वाक्य के अंतर्गत उपवाक्यों का परस्पर आश्रयतासंबंध। जब दो उपवाक्य एक दूसरे पर कम निर्भर हों तो आश्रयता की मात्रा कम होने के कारण उपवाक्य-भित्ति ऊँची समझी जाती है क्योंकि दोनों उपवाक्य एक दूसरे से अपेक्षाकृत अलग होते हैं। जैसे-वाक्य ‘मैंने देखा कि गोपाल सो रहा है‘ में दो संज्ञा उपवाक्य (एक मुख्य ‘मैंने देखा‘ और दूसरा आश्रित – ‘गोपाल सो रहा है‘। है, जिनकी आपसी निर्भरता अपेक्षाकृत कम हैय जबकि संबंधवाचक और विशेषण उपवाक्य की निर्भरता अधिक है । जैसे –
‘वह पुस्तक, जो गोपाल के पास है, मुझे चाहिए‘
मु.उप. आ.उप. मु.उप.
वाक्य में ‘जो गोपाल के पास है‘ आश्रित उपवाक्य है। दूसरे वाक्य के एक घटक ‘पुस्तक‘ का विशेषण होने के कारण इस वाक्य की आश्रयता की मात्रा अधिक है। इस स्थिति में दोनों उपवाक्यों का संबंध अधिक निकट है और इसी कारण वाक्य – भित्ति कम मानी जाती है।
question : define the term clause wall in hindi ?
answer : ऊपर उपवाक्य-भित्ति की अर्थात clause wall in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply