एमिक-एटिक,व्यवस्थापक-व्यवहारपरक की परिभाषा क्या है emic-etic in hindi definition meaning एमिक-एटिक,व्यवस्थापक-व्यवहारपरक किसे कहते हैं ?
प्रश्न : एमिक-एटिक,व्यवस्थापक-व्यवहारपरक को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में एमिक-एटिक,व्यवस्थापक-व्यवहारपरक (emic-etic) की परिभाषा निम्नलिखित है –
भाषिक इकाइयों के दो पक्ष हैं – व्यवस्था तथा व्यवहार । इसके अनुसार एक इकाई का व्यवस्था के स्तर पर एक रूप, तथा व्यवहार के स्तर पर कई रूप होते हैं। ‘एमिक‘ इकाइयाँ भाषा की व्यवस्थापरक विवरण की इकाइयाँ होती हैं। ‘एटिक‘ इकाइयाँ भाषा के बाह्य व्यक्त रूप की इकाइयाँ हैं । ‘एमिक‘ ‘एटिक‘ संरचनावाद का मूलभूत सिद्धांत है तथा विवरणात्मक व्याकरण में अब यह व्यापक रूप से प्रयुक्त होता है।
question : what is emic-etic in hindi define the term ?
answer : emic-etic की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात एमिक-एटिक,व्यवस्थापक-व्यवहारपरक की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply