घटक, अवयव, रचनांग की परिभाषा क्या है घटक, अवयव, रचनांग किसे कहते हैं | constituent definition in hindi ?
प्रश्न : घटक, अवयव, रचनांग को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : घटक, अवयव, रचनांग (constituent) की परिभाषा निम्नलिखित है –
किसी भी भाषिक इकाई का निर्माण करने वाली सदस्य इकाई। मिश्र वाक्य के उपवाक्य इसके घटक होते हैं। इसी तरह सामान्य वाक्य का विश्लेषण उद्देश्य ़ विधेय या संज्ञा पदबंध $ क्रिया पदबंध के रूप में किया जा सकता है। ये सभी सामान्य वाक्य के घटक हैं।
(दे० बवउचवदमदजपंस ंदंसलेपे घटकीय विश्लेषण)
question : define the term constituent in hindi ?
answer : ऊपर घटक, अवयव, रचनांग की अर्थात constituent in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply