घोषणा (निर्देशन) की परिभाषा क्या है घोषणा (निर्देशन) किसे कहते हैं | declaration definition in hindi ?
प्रश्न : घोषणा (निर्देशन) को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : घोषणा (निर्देशन) (declaration) की परिभाषा निम्नलिखित है –
वाक्-व्यापार सिद्धांत में प्रयुक्त उक्ति-विशेष के लिए प्रयुक्त पारिभाषिक शब्द (संज्ञा) जिसके द्वारा वक्ता बाह्य-जगत् में किसी अवस्था या नए तथ्य की स्थापना करता है । यथा – ‘मैं अपना पद त्यागता हूँ‘।
question : define the term declaration in hindi ?
answer : ऊपर घोषणा (निर्देशन) की अर्थात declaration in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply