जातिवाचक संज्ञा की परिभाषा क्या है जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं | common noun definition in hindi ?
प्रश्न : जातिवाचक संज्ञा को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : जातिवाचक संज्ञा (common noun) की परिभाषा निम्नलिखित है –
किसी जाति के संपूर्ण पदार्थों अथवा उसके समूहों का बोध कराने वाली संज्ञा, यथा – मानव, पहाड़, नदी ।
यह संकल्पना व्यक्तिवाचक संज्ञा के विपरीत है।
question : define the term common noun in hindi ?
answer : ऊपर जातिवाचक संज्ञा की अर्थात common noun in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply