तथ्यपरक की परिभाषा क्या है तथ्यपरक किसे कहते हैं | constative definition in hindi ?
प्रश्न : तथ्यपरक को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : तथ्यपरक (constative) की परिभाषा निम्नलिखित है –
वाक्-व्यापार सिद्धांत में ऐसी उक्तियों के लिए प्रयुक्त शब्द जिनका ‘सत्-असत्‘ जाँचा जा सके । जैसे – 1. यह मेज लकड़ी की बनी हुई है । 2. यह सोनेका आभूषण है।
इसके विपरीत निष्पादात्मक उक्ति (चमतवितउंजपअम) की संकल्पना है, जिसमें क्रिया का कार्य उक्ति में ही समाप्त हो जाता है, जैसे – 1. मैं तुम्हारी मदद करने का वायदा करता हूँ। 2. मैं तुम्हें सलामी देने का आदेश देता हूँ।
question : define the term constative in hindi ?
answer : ऊपर तथ्यपरक की अर्थात constative in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply