तुलनात्मक व्याकरण की परिभाषा क्या है तुलनात्मक व्याकरण किसे कहते हैं | comparative grammar definition in hindi ?
प्रश्न : तुलनात्मक व्याकरण को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : तुलनात्मक व्याकरण (comparative grammar) की परिभाषा निम्नलिखित है –
उन्नीसवीं शताब्दी में यूरोप में विभिन्न भाषा-परिवारों (संस्कृत, ग्रीक, लैटिन) के आपसी व्याकरणिक संबंधों का (तुलनात्मक अध्ययन द्वारा) विश्लेषण तथा विवेचन। इस अध्ययन को वाङ्-मीमांसा (चीपसवसवहल) भी कहा गया है।
question : define the term comparative grammar in hindi ?
answer : ऊपर तुलनात्मक व्याकरण की अर्थात comparative grammar in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply