धूमकेतू , पुच्छल तारा की परिभाषा क्या है ? धूमकेतू , पुच्छल तारा किसे कहते हैं | comet in hindi definition meaning ?
प्रश्न : धूमकेतू , पुच्छल तारा को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : धूमकेतू , पुच्छल तारा (comet) की परिभाषा निम्नलिखित है –
सौर परिवार का वह विचित्र सदस्य जो आकार , कक्षा , संरचना आदि से ग्रहों से भिन्न है तथा जो यदा कदा ही पृथ्वी से दिखाई देते है | धूमकेतु का केंद्र भाग अधिक ठोस तथा संघनित होता है एवं इस भाग के चारों तरफ एक धुंधला आवरण भी है | एक लम्बी तथा मोटी गैसमय पूंछ इसकी सबसे बड़ी विशेषता है | यह पूंछ सूर्य की दिशा से विपरीत दिशा में फैली हुई होती है | धूमकेतुओं की कक्षाएं सामान्यता परवलयिक होती है तथा परिक्रमण काल अनेक वर्षों का होता है | ऐसे भी धूमकेतु है जो प्राय: वृत्तीय कक्षा में घूमते है तथा तीन चार साल में ही एक परिक्रमा पूरी करते है | को धूमकेतू , पुच्छल तारा कहा जाता है |
question : what is comet in hindi define ?
answer : comet अर्थात धूमकेतू , पुच्छल तारा की परिभाषा देखें ऊपर
Leave a Reply