प्रकार्य-च्युत की परिभाषा क्या है प्रकार्य-च्युत किसे कहते हैं | chomeur definition in hindi ?
प्रश्न : प्रकार्य-च्युत को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : प्रकार्य-च्युत (chomeur) की परिभाषा निम्नलिखित है –
संबंधपरक व्याकरण में ऐसी कोटियों के लिए प्रयुक्त शब्द जिनका प्रकार्य वाक्य-विन्यासपरक रचनांतरण की किसी अन्य कोटि द्वारा संपन्न होता है । उदाहरण के लिए – कर्तृवाच्य का कर्ताकर्मवाच्य में रिक्त या अनियोजित हो जाता है। जैसे – ‘पुलिस ने चोरों को पकड़ा‘ = ‘चोर पुलिस द्वारा पकड़े गए‘। कर्तृवाच्य में क्रिया का उद्देश्य ‘पुलिस‘ है जबकि कर्मवाच्य में क्रिया का उद्देश्य ‘चोर‘ बन जाता है। तदनुसार कर्तृवाच्य का कर्ता पुलिस कर्मवाच्य में अनियोजित अथवा रिक्त हो जाता है।
question : define the term chomeur in hindi ?
answer : ऊपर प्रकार्य-च्युत की अर्थात chomeur in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply