प्रतिध्वनि(अ-) की परिभाषा क्या है echo (non-) in hindi definition meaning प्रतिध्वनि(अ-) किसे कहते हैं ?
प्रश्न : प्रतिध्वनि(अ-) को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में प्रतिध्वनि(अ-) (echo (non-)) की परिभाषा निम्नलिखित है –
संवाद की स्थिति में किसी व्यक्ति के वाक्य या वाक्यांश की दूसरे व्यक्ति के द्वारा पुनरावृत्ति, जैसे प्रतिध्वनि प्रश्न या प्रतिध्वनि कथन। उदाहरणार्थ:
1. क. क्या आपने पुस्तक लौटा दी है ? ख. क्या मैंने पुस्तक लौटा दी है ?
2. क. मैंने यह फिल्म देखी । ख. क्या आपने यह फिल्म देखी है ?
जिन प्रश्नों में इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं होती, उन्हें सामान्यतः अप्रतिनिध्वन्यात्मक प्रश्न कहते हैं ।
question : what is echo (non-) in hindi define the term ?
answer : echo (non-) की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात प्रतिध्वनि(अ-) की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply