प्रतिनिधान की परिभाषा क्या है प्रतिनिधान किसे कहते हैं | commutation definition in hindi ?
प्रश्न : प्रतिनिधान को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : प्रतिनिधान (commutation) की परिभाषा निम्नलिखित है –
वैषम्य को सूचित करने का स्वनिम-प्रतिस्थापन वाला प्रक्रम, जिससे स्वनिम निर्धारित होता है । जैसे –
अल्पप्राण – महाप्राण (प फ) पल फल
अघोष – सघोष (क ग) काल गाल
मूर्धन्य – दंत्य (ट त) टाल ताल
(अघोष) (अघोष)
कुछ भाषावैज्ञानिक सिद्धांतों में प्रतिनिधान को सीमित अर्थों में देखा गया है । जैसे – ग्लासमैटिक्स में इसका व्यतिरेक प्रतिस्थापन होता है और इसका प्रयोग रूपावली के सदस्यों के बीच संबंध व्यक्त करने के लिए होता है।
question : define the term commutation in hindi ?
answer : ऊपर प्रतिनिधान की अर्थात commutation in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply