प्रतिलोम क्रमए क्रमविपर्यय की परिभाषा क्या है inversion in hindi definition meaning प्रतिलोम क्रमए क्रमविपर्यय किसे कहते हैं ?
प्रश्न : प्रतिलोम क्रमए क्रमविपर्यय को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में प्रतिलोम क्रमए क्रमविपर्यय (inversion) की परिभाषा निम्नलिखित है –
व्याकरणिक विश्लेषण में प्रयुक्त पद जो वाक्यविन्यासी परिवर्तन की प्रक्रिया या परिणाम का द्योतक होता है । यहाँ परिवर्तन घटकों के अनुक्रम की विपरीतता में है । जैसे – ‘अंग्रेजी में प्रश्नसूचक वाक्य कर्ता और सहायक क्रिया के प्रतिलोम-क्रम ये बनता है । यथा – श्भ्म पे हवपदह श्प्े ीम हवपदहश् ?
हिंदी में प्रश्नवाचक वाक्य बनाते समय प्रतिलोम-क्रम नहीं होता ।
question : what is inversion in hindi define the term ?
answer : inversion की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात प्रतिलोम क्रमए क्रमविपर्यय की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply