प्रत्यय की परिभाषा क्या है प्रत्यय किसे कहते हैं | affix definition in hindi ?
प्रश्न : प्रत्यय को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : प्रत्यय (affix) की परिभाषा निम्नलिखित है –
शब्द-निर्माण की प्रक्रिया में मूलांश (स्टेम) के साथ (पहले, बीच में या अंत में) जुड़ने वाला अंश जैसे – ‘अन्याय‘, ‘सुंदरता‘, लड़कियाँ ।
प्रत्यय मूलांशके आदि, मध्य और अंत में जुड़ते हैं। इन्हें क्रमशः पूर्वप्रत्यय (उपसर्ग), मध्य-प्रत्यय और पर-प्रत्यय (प्रत्यय) कहते हैं। जैसे ‘विज्ञान‘, ‘अच्छाई‘, ‘जाओ‘ । हिंदी में मध्य-प्रत्यय के उदाहरण नहीं मिलते । अंग्रेजी का उदाहरण है: ंइपसपजल
संस्कृत की व्याकरणिक शब्दावली में प्रत्यय शब्द अंग्रेजी के ेनििपग का समानार्थी है। किंतु हिंदी की पारिभाषिक शब्दावली में इसका सामान्यी- करण कर इसे ंििपग के पर्याय के रूप में ही ग्रहण किया गया है। इसीलिए ेनििपग के लिए पर-प्रत्यय, चतमपिग के लिए पूर्व-प्रत्यय और पदपिग के लिए मध्य प्रत्यय का प्रयोग होता है।
question : define the term affix in hindi ?
answer : ऊपर प्रत्यय की अर्थात affix in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply