विश्वास्यता सीमाएं की परिभाषा क्या है ? विश्वास्यता सीमाएं किसे कहते हैं | confidence limits in hindi definition meaning ?
प्रश्न : विश्वास्यता सीमाएं को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : विश्वास्यता सीमाएं (confidence limits) की परिभाषा निम्नलिखित है –
किसी सांख्यिकीय प्राचल के आकल के लिए स्वीकृत दो सीमाएं जिनका चुनाव इस प्रकार होता है : मान लीजिये कि किसी समष्टि में हमें कुछ प्रतिदर्श प्राप्त है जिनके बंटन में एक प्राचल θ है | यदि हमें कोई नियम ज्ञात है जिसके अनुसार प्रत्येक प्रतिदर्श से t1 < θ < t2 के प्रकार के किसी निष्कर्ष पर हम पहुँच सकते है तथा इस निर्णय के लिए प्रायिकता α% है | तो t1 एवं t2 को θ की α% विश्वास्यता सीमाएं कहते हैं | को विश्वास्यता सीमाएं कहा जाता है |
question : what is confidence limits in hindi define ?
answer : confidence limits अर्थात विश्वास्यता सीमाएं की परिभाषा देखें ऊपर
Leave a Reply