संकेतावाचक विशेषण , निदर्शक विशेषण की परिभाषा क्या है संकेतावाचक विशेषण , निदर्शक विशेषण किसे कहते हैं | demonstrative adjective definition in hindi ?
प्रश्न : संकेतावाचक विशेषण , निदर्शक विशेषण को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : संकेतावाचक विशेषण , निदर्शक विशेषण (demonstrative adjective) की परिभाषा निम्नलिखित है –
वह संकेतवाचक सर्वनाम जो विशेषण का प्रकार्य करे अर्थात् संज्ञा के साथ विशेषक के रूप में प्रयुक्त हो। जैसे –
1. ‘वह लड़का कौन है‘ ? वाक्य में ‘वह‘।
‘यह कुर्सी मेरी है‘ वाक्य में ‘यह‘।
question : define the term demonstrative adjective in hindi ?
answer : ऊपर संकेतावाचक विशेषण , निदर्शक विशेषण की अर्थात demonstrative adjective in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply