संबंध कारक की परिभाषा क्या है genitive case in hindi definition meaning संबंध कारक किसे कहते हैं ?
प्रश्न : संबंध कारक को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में संबंध कारक (genitive case) की परिभाषा निम्नलिखित है –
संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से उसकी वाच्य-वस्तु का किसी दूसरी वस्तु के साथ स्वामित्व संबंध का बोध हो, वह ‘संबंध कारक‘ कहलाता है। जैसे – ‘मोहन का लड़का‘, ‘मेरा भाई‘ वाक्यों में ‘मोहन का‘, ‘मेरा‘ संबंध कारक हैं। संबंध कारक का संबंध क्रिया और संज्ञा के बीच न होकर दो संज्ञाओं या सर्वनामों के बीच होता है। इसलिए कुछ विद्वान इसे कारक के अंतर्गत नहीं रखते।
question : what is genitive case in hindi define the term ?
answer : genitive case की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात संबंध कारक की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply