सजात कर्म की परिभाषा क्या है सजात कर्म किसे कहते हैं | cognate object definition in hindi ?
प्रश्न : सजात कर्म को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : सजात कर्म (cognate object) की परिभाषा निम्नलिखित है –
कर्म के रूप में प्रयुक्त वह संज्ञा, जिसकी व्युत्पत्ति, उसको नियंत्रित करने वाली क्रिया के ही व्युत्पत्ति – स्रोत से हुई हो। जैसे – ‘प्रश्न पूछना‘ में ‘प्रश्न‘ सजात कर्म है क्योंकि इसकी तथा ‘पूछना‘ क्रिया की व्युत्पत्ति एक ही स्रोत से हुई है। इसी प्रकार ‘खेल‘ ‘खेलना‘, ‘खाना खाना‘, ‘बोली बोलना‘ में ‘खेल‘ ‘खाना‘ और ‘बोली‘ सजात कर्म हैं।
question : define the term cognate object in hindi ?
answer : ऊपर सजात कर्म की अर्थात cognate object in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply